10 वें ओवर के लिए अक्षर पटेल क्रीज़ पर आए, गुलबदीन 49 रन की पारी खेलकर क्रीज पर मौजूद है। ओवर के पांचवीं गेंद पर गुलाबदीन का अर्धशतक पूरा हुआ। 28 गेंदों में फिफ्टी का आंकड़ा गुलाबदीन ने पार कर लिया है। इस ओवर में 4 रन की बढ़त मिली। 81 के स्कोर पर अफ़गानिस्तान पहुंच चुकी है।