चौथे ओवर के लिए नवीन उल हक़ क्रीज़ पर आए, इस ओवर में 7 रन की बढ़त मिली। पांचवे ओवर के लिए मुजीब उर रहमान क्रीज पर आए, यशस्वी के तीन चौके और विराट के एक चौके के साथ कुल 19 रन की बढ़त मिली। भारत 58 के स्कोर पर है। इस ओवर में 50 रन की साझेदारी विराट कोहली और यशस्वी के बीच पूरी हुई।