करीन जनत क्रीज पर आए, 17 वें ओवर से 4 रन की बढ़त मिली। अफगानिस्तान 166 के स्कोर पर है। 18 वें ओवर के लिए मुकेश कुमार क्रीज पर आए, ओवर के पहली गेंद पर करीम जनत को आउट कर दिया। केवल 2 रन बनाकर करीम आउट हो गए। नजबुल्लाह जादरान क्रीज पर आए, इस ओवर में 10 रन की बढ़त मिली।अफगानिस्तान 177 के स्कोर पर है।