×

IND vs AFG T20I Series Live Update: भारत को छठवीं सफलता

Newstrack
Published on: 2024-01-17 16:52:08.0

19 वें ओवर के लिए आवेश खान क्रीज पर आए, ओवर की शुरुआत चौके के साथ हुई। ओवर के दूसरी गेंद पर नजीबुल्लाह को चलता किया। कुल 5 रन की पारी खेलकर आउट हो गए। यह कैच विराट कोहली द्वारा किया गया। जो लॉंग ऑफ स दौड़कर गए। शर्फउद्दीन क्रीज पर आए, आते ही चौका जड़ दिया। इस ओवर में 17 रन मिले। अफगान टीम 194 के स्कोर पर है। 



Newstrack

Newstrack

Next Story