TRENDING TAGS :
IND vs AFG T20I Series Live Update: भारत को छठवीं सफलता
19 वें ओवर के लिए आवेश खान क्रीज पर आए, ओवर की शुरुआत चौके के साथ हुई। ओवर के दूसरी गेंद पर नजीबुल्लाह को चलता किया। कुल 5 रन की पारी खेलकर आउट हो गए। यह कैच विराट कोहली द्वारा किया गया। जो लॉंग ऑफ स दौड़कर गए। शर्फउद्दीन क्रीज पर आए, आते ही चौका जड़ दिया। इस ओवर में 17 रन मिले। अफगान टीम 194 के स्कोर पर है।
Next Story