17 वें ओवर के लिए ऐरन हार्डी क्रीज़ पर आए, इस ओवर में रिंकू के चौके के साथ कुल 13 रन मिले। 18 वें ओवर के लिए जेसन बेहरनडर्फ क्रीज़ पर आए, इस ओवर में 14 रन मिले। भारत 164 के स्कोर पर है।