11 वें ओवर के लिए मार्को यानसन क्रीज पर आए, ओवर के तीसरी गेंद पर सूर्यकुमार ने छक्का मारा। सूर्या का 29 गेंदो पर अर्धशतक पूरा हुआ। भारत 97 के स्कोर पर पहुंच चुका है। आखिरी के दो गेंदो पर रिंकू के दो चौके के साथ कुल 17 रन मिले। भारत 101 के स्कोर पर है।