×

मझवा विधानसभा सीट पर सुबह 7 बजे से वोटिंग जारी

Newstrack
Published on: 2024-11-20 03:08:23.0

UP by election 2024 live voting updates: मिर्जापुर के मझवा विधानसभा सीट पर भी उप चुनाव हो रहा है. जिसकों लेकर आज सुबह 7 बजे से मतदान शुरू हो गया है। 262 मतदान केंद्रों 442 बूथों पर कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान कराया जा रहा है। इन बूथों पर 399633 मतदाता मताधिकार का प्रयोग आज करेंगे। मतदाताओं में 211305 पुरुष और 188309 महिला मतदाता शामिल हैं। इसके अलावा 19 थर्ड जेंडर मतदाता भी मताधिकार का प्रयोग करेंगे। इन मतदाताओं में 6175 मतदाता लगभग 18-19 आयु वर्ष के हैं। सपा से डॉ ज्योति बिंद,बसपा दीपक तिवारी उर्फ दीपू तिवारी और भाजपा से पूर्व विधायक सुचिस्मिता मौर्य के साथ ही कुल 13 प्रत्याशी मैदान में है। 




Newstrack

Newstrack

Next Story