UP by election 2024 live voting updates: यूपी में चल रहे उपचुनाव की एक-एक सीट की बात करे तो सुबह 11 बजे तक मीरापुर में 26.18%, मझवान में 20.41%, खैर में 19.18%, फूलपुर में 17.68%, कुंदरकी में 28.54%, करहल में 20.71%, कटेहरी में 24.28%, गाजियाबाद में 12.87% और शीशमऊ में 15.91% मतदान हुए हैं।