टीम इंडिया ने झटका पहला विकेटकाफी मशक्कत के बाद टीम इंडिया को पहली सफलता मिल चुकी है। वैस्टइंडीज की ओपनर Deandra Dottin पवेलियन लौट चुकी हैं। उन्होंने 46 गेंदों पर 62 रन बनाए। टीम को यह सफलता Sneh Rana ने दिलाई है।