रायगढ़ में एक की मौत दो घायलमहाराष्ट्र: रायगढ़ में चक्रवात तौकाते (Taukate) के कारण एक की मौत हो गई , जबकि अन्य दो घायल हुए हैं। रायगढ़ ने जानकारी दी है कि भयानक तूफान को देखते हुए 8,383 लोगों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया गया है।