×

कुमार विश्वास ने केजरीवाल को कहा भला-बुरा

Newstrack
Published on: 2025-02-08 10:26:13

Kumar Vishwas on AAP: दिल्ली में आम आदमी पार्टी की हार पर कुमार विश्वास ने कहा, "प्रसन्नता इस बात की है कि करोड़ों लोगों ने आशा लगाई थी। लोग अपनी नौकरियां छोड़कर आए थे। दुश्मनियां ली थीं। उन सबकी हत्या एक आत्ममुग्ध आदमी ने निजी स्वार्थों की पूर्ति के लिए की। उसको ईश्वरीय विधान से दंड मिला। आज टीवी पर जब जंगपुरा का निर्णय आया और सामने दिखा कि मनीष हार गया तो सदा तटस्थ रहने वाली और राजनीति से विरक्त रहने वाली मेरी पत्नी, उसकी आंख में आंसू आ गए और वो रोने लगी। क्योंकि उसी से (पत्नी) उसने (सिसोदिया) कहा था कि अभी तो है ताकत। तो उसने (पत्नी) कहा कि भैया ताकत सदा तो नहीं रहती। 

Newstrack

Newstrack

Next Story