TRENDING TAGS :
मिर्जापुर: जिले की सभी 5 सीटों पर एनडीए ने दोहराया... ... Election Results 2022 : यूपी में बड़ी जीत के बाद बोले योगी- जनता की अपेक्षाओं पर खरा उतरना ही होगा
मिर्जापुर: जिले की सभी 5 सीटों पर एनडीए ने दोहराया इतिहास
मिर्जापुर: जिले की सभी 5 विधानसभा सीटों पर एनडीए ने दोहराया इतिहास। सभी सीटों पर एनडीए का कब्जा बरकरार रहा। जिसमें तीन सीट मिर्जापुर नगर, चुनार और मड़िहान बीजेपी के खाते में रही। तो अपनादल (एस) ने छानबे और मझवां में निषाद पार्टी ने कब्जा जमाया।
मिर्जापुर नगर सीट की बात करें तो यहां से बीजेपी प्रत्याशी रत्नाकर मिश्रा ने अपने प्रतिद्वंदी एसपी प्रत्याशी कैलाश चौरसिया को भारी मतों से हरा दिया। यहां तीसरे स्थान पर बसपा और चौथे पर कांग्रेस रही।
चुनार सीट की बात करें, तो यहां की जनता ने अनुराग सिंह पर फिर भरोसा जताया। अनुराग ने एसपी गठबंधन के अपना दल (कमेरावादी) के उम्मीदवार डॉ. आर.एस. पटेल को हरा दिया। यहां तीसरे पर बीएसपी तो चौथे पर कांग्रेस रही।
मड़िहान सीट से प्रदेश के ऊर्जा राज्यमंत्री रमाशंकर पटेल ने बीएसपी उम्मीदवार नरेंद्र कुशवाहा को भारी मतों से हराकर सीट अपने कब्जे में कर ली। यहां से एसपी और अपना दल (कमेरावादी) तीसरे और चौथे स्थान पर रहे।
मझवां सीट की बात करें, तो यहां से निषाद पार्टी के उम्मीदवार डॉ विनोद कुमार बिंद ने अपने करीबी प्रतिद्वंद्वी एसपी प्रत्याशी रोहित शुक्ला को हरा दिया। यहां बीएसपी तीसरे पर तो कांग्रेस चौथे नंबर पर रही।
छानबे सुरक्षित सीट से अपना दल (एस) गढ़ बचाने में कामयाब रही। यहां राहुल कोल ने एसपी उम्मीदवार कीर्ति कोल को हराकर दोबारा विधायक बनने में कामयाबी हासिल की। यहां बीएसपी तीसरे तो कांग्रेस चौथे स्थान पर रही।
साल 2017 के चुनाव में एनडीए को पांचों सीट हासिल हुई थी, जिसमें चार पर बीजेपी और एक पर अपना दल एस ने चुनाव जीता था।