छपरौली सीट रालोद के खाते मेंछपरौली विधानसभा सीट से... ... Election Results 2022 : यूपी में बड़ी जीत के बाद बोले योगी- जनता की अपेक्षाओं पर खरा उतरना ही होगा
छपरौली विधानसभा सीट से रालोद प्रत्याशी प्रोफेसर अजय कुमार ने 1,11,880 मत प्राप्त किए, जबकि दूसरे स्थान पर बीजेपी प्रत्याशी सहेंद्र सिंह रमाला ने 82,372 मत प्राप्त किए। कुल 29,508 वोटों से रालोद ने छपरौली में जीत हासिल की ।