24वें राउंड की गिनती पूरी, 30 हजार वोट से सुधाकर... ... Ghosi By Election Result: घोसी उपचुनाव में सपा के सुधाकर सिंह की बड़ी जीत, करीब 43 हजार मतों से जीते, बीजेपी के दारा सिंह हारे
24वें राउंड की गिनती पूरी, 30 हजार वोट से सुधाकर आगे
घोसी उपचुनाव की मतगणना की 24वें राउंड की गिनती पूरी हो चुकी है। इस राउंड के अनुसार सपा उम्मीदवार सुधाकर सिंह 30626 वोट से आगे निकल चुके हैं। वहीं, बीजेपी उम्मीदवार दारा सिंह चौहान जीत से काफी दूर हैं।