राजकोट में कहां से कौन जीता गुजरात के राजकोट में राजकोट ईस्ट सीट (Rajkot East Seat) से बीजेपी के उदय कांगड़ 11,178 वोट से आगे चल रहे हैं। राजकोट वेस्ट (Rajkot West) से दर्शिता शाह आगे हैं। वहीं, राजकोट ग्रामीण (Rajkot Rural) से बीजेपी की भानुबेन बाबरिया आगे चल रही हैं।