बीजेपी मेरा इसलिए स्वागत करना चाहती है क्योंकि वह कमजोर हैः कुमारी शैलजा

Newstrack
Published on: 2024-10-05 04:40:27.0

कांग्रेस की वरिष्ठ नेता कुमारी सैलजा ने हिसार के एक मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला। मतदान करने के बाद उन्होंने मीडिया से बातचीत में विश्वास जताया कि कांग्रेस हरियाणा में सरकार बनाने जा रही है। वहीं पूर्व सीएम और वर्तमान में केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर की ओर से बीजेपी में शामिल होने का ऑफर मिलने पर कुमारी सैलजा ने कहा, बीजेपी मेरा स्वागत इसलिए करना चाहती है, क्योंकि वह हरियाणा में बहुत कमजोर है। वह मजबूत नेताओं को अपने साथ लाने के लिए कुछ भी करेगी। कुमारी सैलजा से जब पूछा गया कि कांग्रेस हरियाणा में कितनी सीटें जीतेगी, तो उन्होंने कहा कि हम सभी 90 सीटें जीतेंगे। यह पूछे जाने पर कि कांग्रेस जीती तो हरियाणा में मुख्यमंत्री कौन होगा, कुमारी सैलजा ने कहा कि इसका फैसला आलाकमान करेगा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस आलाकमान का निर्णय ही अंतिम होगा। 

Newstrack

Newstrack

Next Story