×

38 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर इंग्लैंड 196 के स्कोर पर

Newstrack
Published on: 2023-10-15 15:48:36.0

36 वां ओवर डालने राशिद खान क्रीज पर आए, बल्लेबाजी के लिए मार्क वुड और आदिल रशीद क्रीज पर मौजूद हैं इस ओवर में 9 रन की बढ़त मिली। इंग्लैंड 182 के स्कोर पर है। 37 ओवर में मुजीब उर रहमान क्रीज पर आए, इस ओवर में 8 रन की बढ़त मिली। 38 वां ओवर डालने फारूकी क्रीज़ पर आए, इस ओवर में  6 रन की बढ़त मिली।  196 के स्कोर पर इंग्लैंड पहुंच गई है। 



Newstrack

Newstrack

Next Story