TRENDING TAGS :
एक ओवर में झटके कुलदीप ने दो विकेट
स्पिनर गेंदबाज कुलदीप यादव ने भारत को चौथी सफलता दिलाई है। उन्होंने पाकिस्तान के इफ़्तिख़ार अहमद को LBW किया है। यादव ने शकील को लेग स्टंप पर लेंथ बॉल थी। वह पीछे जाकर रोकना चाहते थे, लेकिन गेंद सीधा जाकर पैड पर लगी। अंपायर ने मना कर दिया था, लेकिन रिव्यू लिया और सफलता मिल गई। यह यादव का पहला विकेट है। वहीं, कुलदीप ने फिर भारत को विकेट दिलाई है। उन्होनें ने इफ़्तिख़ार अहमद को चलता किया है। कुलदीप ने एक ओवर में दो विकेट झटका है।
Next Story