TRENDING TAGS :
उमरजई और रहमत शाह के बीच 50 रन की साझेदारी से अफ़गानिस्तान 100 के करीब, 25–94/3
23 वें ओवर के लिए रचिन रविंद्र क्रीज़ पर आएं इस ओवर में 5 रन की बढ़त मिली । 24 वें ओवर के लिए ग्लेन फिलीप आए, इस ओवर में 3 रन की बढ़त मिली अफ़गानिस्तान 82 के स्कोर पर है। क्रीज पर बल्लेबाजी के लिए रहमत शाह और उमरजई मौजूद है। 25 वें ओवर के लिए रचिन रविंद्र क्रीज़ पर आए, उमरजई के चौके के साथ इस ओवर में 50 रन की साझेदारी उमरजई और रहमत शाह के बीच पूरी हुई।
Next Story