21 वें ओवर के पहली गेंद पर डेवोन कॉन्वे आउट हो गए। न्यूजीलैंड का दूसरा विकेट शाकिब अल हसन के नाम रहा। डेवोन कॉन्वे 59 गेंदो पर 45 रन की पारी खेलकर आउट हो गए। डिरेल मिचेल क्रीज पर आए, आते ही शानदार छक्के के साथ शुरुआत की। इस ओवर में 8 रन की बढ़त के साथ 100 पर न्यूजीलैंड पहुंच चुका है।