×

शाहीदुल्‍लाह फिफ्टी से 1 रन दूर

Newstrack
Published on: 2023-10-07 08:16:43.0

शाहीदुल्‍लाह फिफ्टी से 1 रन दूरअफगानिस्‍तान ने बारिश के समय तक 18.2 ओवर में 5 विकेट खोकर 112 रन बना लिये हैं। इसमें शाहीदुल्‍लाह और गुलबदीन नईब की अर्धशतकीय पारी शामिल है। दोनों बल्लेबाज अभी बी क्रीज पर मौजूद हैं। लिए हैं। शाहीदुल्‍लाह ने अर्धशतक से 1 रन दूर हैं, जबकि गुलबदीन नईब 27* रन बनाकर खेल रहे हैं। हालांकि बारिश की वजह से खेल को रोक दिया गया है।



Newstrack

Newstrack

Next Story