भारत को तीसरी बड़ी सफलता कुलदीप यादव ने दिलाई है। कुलदीप की गेंद पर मिनोड भानुका राजपक्षे 27 रन बनाकर पृथ्वी शॉ के हाथों कैच हुए गए। इसी के साथ श्रीलंका का स्कोर-89/3 हो गया है।