×

भारत 10 वीं बार एशिया कप के फाइनल में

Newstrack
Published on: 2023-09-12 17:56:45.0
भारत श्री लंका को 41 रन से हराने में सफल रहीं । सुपर 4 मुकाबले में भारत की यह दूसरी जीत रही। जिससे भारत एशिया कप के फाइनल में पहुंच गई है। भारत 10 वीं बार एशिया कप के फाइनल में पहुंचने में सफल रही। भारत ने श्री लंका को 172 पर सिमटा दिया। भारत के तरफ से कुलदीप यादव ने 4 विकेट लिया। रविन्द्र जडेजा और जसप्रीत बुमराह के नाम 2-2 विकेट लिया। मोहम्मद सिराज और हार्दिक पांड्या के नाम एक- एक विकेट रहा। वहीं मेजबान टीम के तरफ से डुनिथ वेलालेग ने बारतीय टीम के 5 बड़े विकेट लिया। इस युवा बल्लेबाज ने खूब तारिफे बटोरी। बारत ने इस जीत से साफ कर दिया कि, विश्व कप की तैयारी भारत की पूरे जोरो- शोरो से चल रही है। 


Newstrack

Newstrack

Next Story