×

Basti: जिला अधिकारी की अध्यक्षता में किया गया योग

Newstrack
Published on: 2022-06-21 04:17:04.0

बस्ती जिले के शहीद सत्यवान सिंह स्टेडियम में विश्व योगा दिवस के उपलक्ष में योगा कार्यक्रम किया गया। शहीद सत्यवान सिंह स्टेडियम योगा दिवस का कार्यक्रम जिला अधिकारी प्रियंका निरंजन के अध्यक्षता में कार्यक्रम की शुरुआत की गई कार्यक्रम की शुरुआत योग गुरु ने वैदिक मंत्रों के साथ शुरू किया कार्यक्रम में मुख्य रूप से डीआईजी बस्ती राजेश मोदक बस्ती सांसद हरीश द्विवेदी जिला पंचायत अध्यक्ष संजय चौधरी एवं मुख्य विकास अधिकारी राजेश प्रजापति एसडीएम सदर सूरज यादव एडीएम बस्ती अभय मिश्रा सहित अनेक अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहे ।

इस दौरान कार्यक्रम में योग गुरु ने बताया कि योग हमारे जीवन का अभिन्न हिस्सा है योग करने से हमारे शरीर के अंदर व्याप्त बीमारियां दूर होती है तथा हमारा शरीर स्वस्थ रहता है नियमित योग करने हम लोगों की बढ़ती है शारीरिक क्षमता।

कार्यक्रम को वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से प्रधानमंत्री मोदी ने भी किया संबोधित करते हुए कहा कि करो योग रहो निरोग कहते हुए लोगों को संदेश दे रहे थे स्वस्थ रहने के लिए योग को जीवन का अभिन्न हिस्सा बनाएं।

कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए जिला प्रशासन ने काफी कड़े इंतजाम किए थे स्वास्थ्य विभाग की टीम तथा ट्रैफिक की व्यवस्था सुदृढ़ थी जिससे लोगों को कोई दिक्कत परेशानी ना हो कार्यक्रम में भारी संख्या में महिलाओं पुरुषों एवं छात्राओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।



Newstrack

Newstrack

Next Story