×

गाजियाबाद में बच्चे नहीं पहुंचे स्कूल

Newstrack
Published on: 2021-09-01 07:14:15.0

गाजियाबाद के सरकारी प्राइमरी विद्यालय स्कूल गए हैं। जबकि प्राइवेट प्राइमरी विद्यालयों में से अधिकतर की प्राइमरी क्लासेज ओपन नहीं हुई। जिन सरकारी प्राइमरी विद्यालयों में आज क्लासेस शुरू हुई, उनमें भी बच्चों की संख्या काफी कम रही। इसका कारण यह था कि काफी बारिश की वजह से जलभराव हो गया था। एक प्राइमरी स्कूल ऐसा था,जिसमें बारिश की वजह से प्राइमरी क्लासेस में पहुंचने वाले 100 बच्चों में से, सिर्फ पांच बच्चे की स्कूल पहुंचे।

बच्चों के अभिभावकों ने दी मंजूरी

साहिबाबाद के श्याम पार्क की स्थित प्राइमरी विद्यालय की प्रिंसिपल शशि कला राय ने बताया, कि अधिकतर बच्चों के अभिभावकों ने अपने बच्चो के स्कूल आने की मंजूरी का प्रमाण पत्र टीचर को भेज दिया है। प्राइमरी क्लासेज के बच्चे आज स्कूल आना चाहते थे, लेकिन जलभराव की वजह से स्कूल नहीं आ पाए। स्कूल में भी जलभराव हो गया। जिससे बच्चों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। उम्मीद है, कि कल बच्चों की संख्या में इजाफा होगा। नगर निगम की लापरवाही की वजह से बाकी बच्चे स्कूल नहीं पहुंच पाए। क्योंकि नालों की सफाई नहीं होने से रोड पर जलभराव देखा गया। 

गाजियाबाद से बाॅबी गोस्वामी की रिपोर्ट 



Newstrack

Newstrack

Next Story