×

बेसिक शिक्षा मंत्री स्वतंत्र प्रभार डॉ सतीश चंद्र ने किया स्कूल का औचक निरीक्षण

Newstrack
Published on: 2021-09-01 08:17:25.0

बेसिक शिक्षा मंत्री स्वतंत्र प्रभार डॉ सतीश चंद्र ने प्राथमिक विद्यालय मखदुमपुर लखनऊ का आकस्मिक निरीक्षण किया। उनके स्कूल में पहुँचते ही अफरा तफरी मच गई। सबसे पहले वो क्लास रूम में पहुँचे और बच्चों से बात की और उन्हें कोविड के नियमों के बारे में बताया कि कैसे कोविड से बचाव किया जा सकता है। इसके बाद उन्होंने स्कूल की सारी व्यवस्था देखी और हर क्लास में जाकर देखा कि स्कूल में कोविड के नियमों का पालन हो रहा है की नहीं।

सतीश चंद्र द्विवेदी स्कूल की व्यवस्था से काफी खुश नजर आए और उनका कहना था कि अच्छी बात है स्कूलों में कोविड-19 नियमों का पालन हो रहा है। बता दें कि स्‍कूल की पहली शिफ्ट सुबह आठ बजे निर्धारित की गई, जिसके हिसाब से अधिकतर बच्‍चे साढ़े सात बजे से आना शुरू हो गए। बच्‍चों को स्‍कूलों में कोविड 19 की गाइडलाइन के अनुसार प्रवेश दिया गया।स्‍कूल के गेट पर हैंड सैनिटाइज करवाया गया। मुंह पर मास्‍क लगाकर बच्‍चों ने शारीरिक दूरी के साथ स्‍कूल में प्रवेश किया। 

लखनऊ से क्रांतिवीर सिंह की रिपोर्ट 



Newstrack

Newstrack

Next Story