×

स्कूलों में टीका लगाकर हुआ छात्रों का स्वागत, की... ... Khul Gaye School: क्लास में कितने सुरक्षित आपके बच्चे, एक क्लिक में जानें हर जिले के स्कूलों का हाल

Newstrack
Published on: 2021-09-01 12:49:10.0

स्कूलों में टीका लगाकर हुआ छात्रों का स्वागत, की गई थर्मल स्कैनिंग

अम्बेडकरनगर: कोरोना के चलते बंद प्राथमिक विद्यालय आज खुल गए हैं। कोरोना गाइडलाइन के तहत खुले स्कूलों में छात्रों का पहला दिन काफी ज्यादा दिलचस्प रहा। बच्चों के चेहरे पर स्कूल खुलने का अलग ही उत्साह दिखा। काफी संख्या में आज बच्चे स्कूल में उपस्थित रहे। टाण्डा शिक्षा क्षेत्र के कम्पोजिट विद्यालय केशवपुर में छात्रों का स्वागत टीका लगाकर किया गया। यहां 258 बच्चों में से 120 आज उपस्थित रहे। वहीं, प्राथमिक विद्यालय केदारनगर में पहले छात्रों का थर्मल स्क्रीनिंग की गई और छात्रों को कोरोना गाइडलाईन के बारे में जागरूक किया गया।

शिक्षा क्षेत्र बसखारी के प्राथमिक विद्यालय रामपुर बेनीपुर के प्रधानाध्यापक दिनेश नारायण सिंह ने कहा कि बहुत समय से बच्चे विद्यालय से दूर थे। प्रत्यक्ष कक्षा कक्ष में शिक्षण कार्य करना शैक्षिक दृष्टि से अधिक उपयोगी होता है। उन्होंने यह भी कहा कि जिस प्रकार से तीसरी लहर की चर्चा समाज में चल रही है और उसके अक्टूबर माह में प्रभावी रूप से दिखाई पड़ने की बात कही जा रही है ऐसे में अभी कुछ दिन तक और विद्यालय में बच्चों को ना बुलाया जाता तो ज्यादा अच्छा रहता।

वहीं, अभिभावक दिलीप कुमार ने स्कूलों के खुलने पर कहा कि जिस तरह कोरोना का भय समाज में व्याप्त है, ऐसी स्थिति में बहुत ही अधिक सावधानी रखनी होगा। तीसरी लहर की चर्चा जोरों से है, ऐसे में छोटे बच्चों को विद्यालय में बुलाना बहुत उचित नहीं प्रतीत होता। कुछ दिन तक और सावधानी रखना चाहिए था। जबकि कुछ अभिभावकों का कहना है कि बच्चों की बाधित शिक्षा को पुनः प्रारम्भ करना अच्छा है लेकिन कोविड-19 से बचाव के संसाधनों की उपलब्धता भी आवश्यक है। 



Newstrack

Newstrack

Next Story