मिर्जापुर से भारतीय किसान यूनियन के नेतृत्व में धरना प्रदर्शन जारी

Newstrack
Published on: 2021-10-04 08:05:49.0

मिर्जापुर से ब्रजेंद्र दुबे के अनुसार भारतीय किसान यूनियन के नेतृत्व में जिला कलेक्ट्रेट परिसर में किसानों का धरना प्रदर्शन जारी है। किसान अपनी मांगों को लेकर कलेक्ट्रेट परिसर में धरने पर बैठे हैं। किसानों का कहना है लखीमपुर खीरी में जो अमानवीय घटना घटी है, बहुत ही दुखद है। शांतिपूर्ण प्रदर्शनकारी किसानों पर भाजपा नेता और केंद्रीय मंत्री के बेटे के द्वारा गाड़ी चढ़ा कर कुचल दिया गया। जिससे किसानों की मृत्यु हो गई और बहुत से किसान घायल हो गए हैं, यह शर्मनाक और निंदनीय है। भारतीय किसान यूनियन जिला इकाई अपनी पांच सूत्रीय मांगों के साथ धरने पर बैठी है। जिसमें प्रथम मांग जो भी लोग इस घटना के दोषी हैं उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाए, दूसरी मांग इस घटना में मृतक किसान के परिवार को एक करोड़ का मुआवजा व परिवार के सदस्य को सरकारी नौकरी दी जाय, इस घटना में घायल किसान को 25 लाख का मुआवजा दिया जाए, इस पूरे घटना की न्यायिक जांच कराई जाए ताकि सच सामने आ सके। केंद्रीय गृह राज्य मंत्री को तत्काल बर्खास्त किया जाए। इस कार्यक्रम में प्रमुख रूप से प्रहलाद सिंह, अनिल सिंह, इं बीडी सिंह, बृजराज सिंह, रामवृक्ष सिंह, प्रेम लाल आदि लोग मौजूद रहे।

Newstrack

Newstrack

Next Story