×

बागपत में लखीमपुर हिंसा के विरोध में आशीष मिश्र का पुतला दहन कर प्रदर्शन किया गाय

Newstrack
Published on: 2021-10-09 11:02:19.0

लखीमपुर हिंसा के विरोध में रालोद छात्रसभा के कार्यकर्ताओं ने गृह राज्यमंत्री के बेटे आशीष मिश्र का पुतला दहन कर प्रदर्शन किया

बागपत के बड़ौत-बुढ़ाना मार्ग पर रालोद छात्रसभा के अध्यक्ष अभिलाष तोमर के नेतृत्व में काफी संख्या छात्र, कार्यकर्ता एकत्रित हुए। छात्रों ने गृह राज्यमंत्री अजय मिश्र के बेटे आशीष मिश्र के बेटे के खिलाफ नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया। प्रदर्शन के बीच आशीष मिश्र का पुतला भी छात्रों ने दहन किया।

छात्रों का कहना था कि लखीमपुर खीरी में मंत्री के बेटे आशीष मिश्र ने शांतिपूर्ण ढंग से प्रदर्शन कर रहे किसानों के ऊपर का कार चढ़ाकर किसानों की हत्या कर दी। कार्यकर्ताओं ने कहा कि लखीमपुर के दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई हो। इसके अलावा गृह राज्यमंत्री व यूपी के मुख्यमंत्री इस्तीफा दें। पुतला दहन करने की सूचना पर कोतवाली पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और उन्होंने पुतला दहन कर रहे छात्रों को पकड़ने का काफी प्रयास भी किया लेकिन कोई हाथ नहीं लग सका।

रिपोर्ट पारस जैन



Newstrack

Newstrack

Next Story