TRENDING TAGS :
Lucknow Building Collapse: सीनियर सब इंस्पेक्टर ने तीन के खिलाफ दर्ज करवाई एफआईआर
Lucknow Building Collapse: अलाया अपार्टमेंट गिरने के मामले में एफआईआर दर्ज हो गई है। नवाजिश शाहिद, मोहम्मद तारिक और फहद याजदानी के खिलाफ एफआईआर दर्ज हुई है। सपा के बड़े नेता शाहिद मंजूर का बेटा है नवाजिश शाहिद। हजरतगंज कोतवाली में आईपीसी की धारा 308, 323, 420, 120 बी और 7 सीएलए में एफआईआर दर्ज की गई है। दो मौत के बाद मामले में बढ़ेगी गैर इरादतन हत्या की धारा। हजरतगंज थाने के सीनियर सब इंस्पेक्टर दया शंकर द्विवेदी ने एफआईआर दर्ज करवाई है।
अपार्टमेंट के निर्माण में घटिया सामग्री के इस्तेमाल का आरोप। बगैर मानचित्र पास कराए कराए गया था निर्माण। अधिक धन कमाने के लालच में किया गया लोगों के साथ धोखा। बिल्डिंग के भूमि तल पर करवाया जा रहा था निर्माण कार्य। मशीनों से ड्रिल करा कर चल रहा था निर्माण कार्य। कराए जा रहे निर्माण कार्य की धमक से हिल रही थी बिल्डिंग। आसपास के लोगों ने भी की थी आपत्ति। शाहिद मंजूर के बेटे नवाजिश शाहिद की बढ़ेंगी मुश्किलें,गिरफ्तारी तय।