TRENDING TAGS :
Lucknow Building Collapse: एलडीए ने निरस्त कर दिया था नक्शा, लेकिन बिल्डरों ने की मनमानी
बिल्डिंग का नक्शा पास कराने के लिए मो. तारिक और नवाजिश ने 27 अक्टूबर 2009 को आवेदन किया था। इस आवेदन में इन दोनों का पता 19 नादिर अली बिल्डिंग, दिल्ली रोड, मेरठ दर्ज है। नक्शा मानक के अनुसार न होने के चलते निरस्त कर दिया गया। बिल्डर ने इसका एरिया 361.31 वर्गमीटर जबकि टोटल कवर्ड एरिया 504.70 वर्गमीटर दिखाया था। लेकिन मानक को देखते हुए एलडीए ने 2009 में ही इस नक्शे को निरस्त कर दिया इसके बाद बिल्डर ने 24 मई 2010 को कंपाउंडिंग नक्शा एलडीए में दाखिल किया। लेकिन इसमे बिल्डर ने कुछ तथ्यों को छुपा लिया। पहले नक्शे में कुल कवर्ड एरिया 504.70 वर्गमीटर दिखाया था जिसे कंपाउंडिंग नक्शे में 456.48 वर्गमीटर कर दिया। लेकिन एलडीए ने कंपाउंडिंग नक्शा भी निरस्त कर दिया था। फिलहाल एलडीए अभी भी इससे जुड़े अन्य दस्तावेज ढूंढने में जुटा है l
Next Story