TRENDING TAGS :
नदी को मां कह रहे हो तो ये नदी प्रदूषित क्यों हो... ... Mann Ki Baat: मन की बात में PM ने बताया नदियों का महत्व, जानें संबोधन की बड़ी बातें
नदी को मां कह रहे हो तो ये नदी प्रदूषित क्यों हो जाती है?
मन की बात कार्यक्रम में पीएम ने आगे कहा- 'जब हम हमारे देश में नदियों की महिमा पर बात कर रहे हैं, तो स्वाभाविक रूप से हर कोई एक प्रश्न उठाएगा और प्रश्न उठाने का हक भी है और इसका जवाब देना ये हमारी जिम्मेवारी भी है. कोई भी सवाल पूछेगा कि आप नदी के इतने गीत गा रहे हो, नदी को मां कह रहे हो तो ये नदी प्रदूषित क्यों हो जाती है? हमारे शास्त्रों में तो नदियों में जरा सा प्रदूषण करने को भी गलत बताया गया है.'
Next Story