पीएम मोदी ने उनकी सरकार के 7 साल पूरे होने का भी मन की बात में जिक्र किया। पीएम ने कहा, 'आज 30 मई को हम 'मन की बात' कर रहे हैं और संयोग से ये सरकार के 7 साल पूरे होने का भी समय है। इन वर्षों में देश 'सबका-साथ, सबका-विकास, सबका-विश्वास’ के मंत्र पर चला है।'