TRENDING TAGS :
भाजपा को मिली प्रचंड जीत
Milkipu BY Election: बीजेपी के चंद्रभान पासवान को कुल 146397 वोट मिले हैं। इसी के साथ वह सबसे ज्यादा वोट पाने वाले उम्मीदवार बने। जबकि सपा उम्मीदवार अजीत प्रसाद को कुल 84687 वोट मिले। इसके साथ वह दूसरे पायदान पर रहे। इस तरह बीजेपी के उम्मीदवार चंद्रभान पासवान ने सपा के अजीत प्रसाद को 61710 वोटों से हराया है। वहीं आजाद समाज पार्टी कांशीराम के उम्मीदवार संतोश कुमार 5459 वोट के साथ तीसरे पायदान पर रहे।
Next Story