TRENDING TAGS :
खाली हो गया Noida Twin Towers के आसपास का इलाका
Noida Twin Towers: नोएडा ट्विन टावर ढहाये जाने से पहले पूरा एरिया लगभग खाली कराए जाने के करीब है। टावर्स को विस्फोट से उड़ाने के लिए करीब 3700 किलो विस्फोटक लगाया जा चुका है। नोएडा में स्थित सुपरटेक ट्विन टावर्स के पास एमराल्ड कोर्ट और एटीएस विलेज सोसाइटी के लगभग 5,000 निवासियों को रविवार दोपहर 2:30 बजे होने वाले विध्वंस से पहले सुरक्षित करने के उद्देश्य से हटा दिया गया है। कुछ सामाजिक और गैर सरकारी सरकारी संगठन मवेशियों और कुत्तों को भी परिसर से हटा रहे हैं। हटाए गए निवासियों को सेक्टर 93 में पार्श्वनाथ प्रेस्टीज आवासीय परिसर में अस्थायी आश्रय प्रदान किया गया है।
टावर ध्वंस अभियान के पहले से बाद तक नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे दोपहर 2.15 से 2.45 बजे के बीच बिल्कुल बंद रहेगा। किसी को भी इधर से गुजरने की इजाजत नहीं रहेगी। शहर में ड्रोन के लिए नो फ्लाई जोन बनाया गया है। नोएडा प्राधिकरण के अनुसार, जहां टावर्स स्थित हैं वहां विस्फोट के ऊपर के एक समुद्री मील के दायरे में हवाई क्षेत्र भीविस्फोट के समय उड़ानों के लिए प्रतिबंधित रहेगा।