13 और 14 ओवर - न्यूजीलैंड की टीम ने इन 2 ओवर में कुल 18 रन बनाएं और कुल स्कोर 3 विकेट पर 99 रन हो गया है। इस समय क्रीज पर केन विलियमसन 37 रन और डेरिल मिशेल 30 रन 50 रन की साझेदारी बनाकर मौजूद है। जबकि न्यूजीलैंड टीम का नेट रन रेट बढ़कर के 7.07 का हो गया है।