TRENDING TAGS :
राज्यसभा में सभी 12 नोटिस अस्वीकार
Parliament Session: राज्यसभा में उपसभापति हरिवंश ने बताया कि परिसीमन, वोटिर लिस्ट में खामियां और वोटर टर्नआउट बढ़ाने के लिए अमेरिकन फंडिंग जैसे मुद्दों पर 12 नोटिस प्राप्त हुए हैं। लेकिन आसन की ओर से किसी भी नोटिस को स्वीकार नहीं किया गया और सदन में अब आसन की अनुमति से सदस्य अपने मुद्दे उठा रहे हैं। हालांकि विपक्षी दल लगातार नारेबाजी कर रहे हैं और नोटिस में दिए गए मुद्दों को उठाने की मांग कर रहे हैं। राज्यसभा में नेता विपक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने वोटर लिस्ट में खामियों का मुद्दा उठाने की कोशिश की लेकिन चेयर की ओर से कहा गया कि चुनाव आयोग एक संवैधानिक संस्था है और उसके बारे में हम यहां को बयानबाजी नहीं कर सकते।
Next Story