×

हंगामे के बीच बोले सभापति जगदीप धनखड़

Newstrack
Published on: 2025-02-13 06:55:20

Rajyasabha Live Session: जेपीसी की रिपोर्ट पर राज्यसभा में हो रहे हंगामें के बीच सभापति जगदीप धनखड़ ने कहा कि जब कोई बड़ा बदलाव होता है तो इस तरह की चीजें होती हैं। उन्होंने आगे बताया कि जब वो नौवीं लोकसभा के सदस्य थे तब मंडल कमीशन की रिपोर्ट लागू करने का प्रयास किया गया था। इसके खिलाफ आंदोलन हुए और समय बदला। आज उससे अधिक आंदोलन हो रहा है कि हमें इसका लाभ मिलना चाहिए। वक्फ भी उसी दिशा में चल रहा है। जो लोग वेल में आए, इस प्रवृत्ति को गंभीरता से लिया है। आज भी अनदेखा नहीं किया है। इस विषय पर दरियादिली दिखाने का मतलब संविधान निर्माताओं का अपमान। तीन सदस्यों ने जो आचरण किया है, उस पर आज कार्यवाही समाप्त होने के पहले अगर सदन एक्शन न ले तो दूरगामी परिणाम होगा। उन्होंने आगे कहा कि राष्ट्रहित के खिलाफ संख्या जो भी हो, फर्क नहीं पड़ता, एक्शन होना चाहिए। जो कदम विधिमत उठाने चाहिए, उसी तरीके से संपादित हो। इसकी प्रक्रिया कैसे चलती है, इसकी जानकारी सभी को है। 

Newstrack

Newstrack

Next Story