गुलामी की जंजीरों ने जुनून को दबा रखा था : पीएम मोदी

Newstrack
Published on: 2023-09-19 06:47:07.0

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा दुनिया का बैंकिंग सेक्टर फिर एक बार चर्चा का केंद्र बना है। जी20 में मैंने बाली में भी देखा कि तकनीकी दुनिया को लेकर भारत का नौजवान जिस तरीके से आगे बढ़ रहा है यह पूरे विश्व के लिए कौतुक है। हम सब उस कालखंड में हैं, ऐसे भाग्यवान समय में हमें दायित्व निभाने का अवसर आया है। हमारा भाग्य है कि आज ऐस्पिरेशन उस ऊचाई पर है जो शायद हजार साल में नहीं रहे। गुलामी की जंजीरों ने जुनून को दबा रखा था। लेकिन मिलकर आज हम जहां पहुचे हैं वहां रुकना नहीं चाहता है। जब एस्पिरेशन सोसाइटी सपने संजोती हो। संकल्प लेकर निकली हो तब पुराने कानूनों से मुक्ति पाकर नए कानूनों का निर्माण करके उज्ज्वल भविष्य के लिए एक मार्ग प्रसस्त करने का दायित्व हम सभी सांसदों का होता है। 75 साल का अनुभव है। हमारे पूर्वजों ने जो भी रास्ते बनाए उससे हमने सीखा है। हमारे पास एक बड़ी विरासत है। इसके साथ अगर हमारे सपने जुड़ जाएँ, सोचने का दायरा बड़ा हो जाए तो हम भी भव्य भारत का चित्र खींच सकते हैं। उसमें रंग भर सकते हैं।

Newstrack

Newstrack

Next Story