TRENDING TAGS :
हमारा संविधान प्रगतिशील, समावेशी, परिवर्तनकारी हैः राजनाथ सिंह
राजनाथ सिंह ने कहा कि हमारा संविधान प्रगतिशील, समावेशी, परिवर्तनकारी है। हमारे संविधान ने एक ऐसे समाज के निर्माण का ब्लूप्रिंट दिया है, जिसमें समरसता और समृद्धि हो। यहां देश के शीर्ष पद को प्राप्त करने के लिए जन्म की पहचान मायने न रखती हो। जहां एक गरीब परिवार में जन्मा व्यकित प्रधानमंत्री बन सके। राष्ट्रपति बन सके। संविधान की मूल भावना को आजादी के बाद ही ताक पर रख दिया गया था। लेकिन हमारी सरकार ने इसे सच्चे मन से स्वीकार किया है। हमारी सरकार संविधान की मूल भावना को केंद्र में रखकर आगे बढ़ रही है। हमने तीन नए आपराधिक कानूनों को पारित किया है। हमारी सरकार समाज के सभी वर्गों और विशेषकर कमजोर वर्गों के विकास को अपना लक्ष्य बनाया है। रिफॉर्म, परफॉर्म और ट्रांसफॉर्म के हमारे लक्ष्य ने भारत को आगे लाकर खड़ा कर दिया है।
Next Story