TRENDING TAGS :
PM ने तिलकामांझी की धरती पर किसान निधि जारी करने को बताया सौभाग्य
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "महाकुंभ के समय मंदराचल की इस धरती पर आना अपने आप में बड़ा सौभाग्य है। इस धरती में आस्था भी है, विरासत भी है और विकसित भारत का सामर्थ्य भी है। यह शहीद तिलकामांझी की धरती है, यह सिल्क सिटी भी है। बाबा अजगैबीनाथ की इस पावन धरा पर इस समय महाशिवरात्रि की तैयारियां जोरों पर हैं। ऐसे पवित्र समय में मुझे पीएम किसान निधि की एक और किस्त देश के करोड़ों किसानों को भेजने का सौभाग्य मिला है।
Next Story