TRENDING TAGS :
Amethi: पीएम मोदी के कार्यक्रम में 13 ब्लॉकों से 45 बसों में भेजी गईं महिलाएं
अमेठी: प्रयागराज में पीएम मोदी के कार्यक्रम के लिए प्रतापगढ़ और अमेठी जिले की छीड़ा सीमा पर 45 बसों को पुलिस सुरक्षा व नोडल अधिकारी की तैनाती में रवाना किया गया। जिसमें अमेठी जिले के परियोजना निदेशक आशतोष दुबे व अमेठी क्षेत्राधिकारी अर्पित कपूर ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इनमें अमेठी जिले के 13 विकास खण्डो के खण्ड विकास अधिकारी व एनआरएलएम द्वारा चिन्हित करके छीड़ा बार्डर पर भेजा गया। जिसमे संग्रामपुर,भादर,भेटुआ, अमेठी, जामो, जगदीशपुर, सिंहपुर, गौरीगंज, बहादुरपुर, बाजार शुकुल मुसाफिरखाना, तिलोई,शाहगढ़ विकास खण्डो से महिला सशक्तिकरण उत्तर प्रदेश आजीविका मिशन जिला अमेठी ईकाई की महिलाओं को भेजा गया है।
महिलाओं के इस समूह में बीसी सखी, स्वयं सहायता समूह की महिला मेठ, सुमंगला योजना के लाभार्थी, उत्तर प्रदेश राज्य ग्रामीण अजीविका मिशन परेड ग्राउंड प्रयागराज जाकर हिस्सा लेगी। इस कार्यक्रम मे प्रधानमंत्री मोदी का दोपहर 1 बजे से दो बजे तक कार्यक्रम रहेगा। जिसमे 12 चयनित समूह की महिलाओं से संवाद होगा। उसी में अंगवस्त्र देकर आजीविका मिशन मे लगी महिलाओं को सम्मानित किया जाएगा। प्रधानमंत्री का भाषण होने के बाद दो बजे बसे प्रयागराज से गृह जनपद के लिए रवाना होगी।