TRENDING TAGS :
केंद्रीय मंत्री आवास हरदीप पुरी का स्वागत भाषण
केंद्रीय मंत्री आवास हरदीप पुरी का स्वागत भाषण – 1947 में शहरी आबादी छह करोड़ थी जो कि 60 करोड़ होने जा रही है। 2004 और 2014 के बीच 1 करोड़ 57 लाख अरबन इन्वेस्ट था इधर सात सालों में आज 11 करोड़ 83 लाख की अरबन इंवेस्टमेंट हो चुका है।
प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी के तहत अधिकांश घर महिलाओं के नाम पर हैं। शहरी योजनाओं को सफलता पूर्वक लागू करने के लिए राज्यों के प्रतिनिधियों का धन्यवाद। योगी जी के आने के बाद 20 हजार शहरी आवासों की मांग बढ़कर 20 लाख हो गई। सरकार ने सत्रह लाख आवास स्वीकृत किये हैं। योगी जी ने अरबन इंफ्रास्क्चर में सुधार के लिए काफी काम किया है।
उत्तर प्रदेश में 82 किलोमीटर मेट्रो चल रही है जिसमें 60 किलोमीटर मेट्रो योगी जी के आने के बाद चली है। एयरपोर्ट में भी उल्लेखनीय प्रगति हुई है। जेवर उत्तर प्रदेश की प्रगति का एक बड़ा आधार बनेगा। अरबन मिशन को सफलता पूर्वक चलाने के लिए यूपी सरकार को बधाई।