×

पीएम मोदी लाइव अपडेट्स कानपुर से (PM Modi live updates from Kanpur)

Newstrack
Published on: 2021-12-28 09:27:48.0

प्रधानमंत्री ने कहा  दशकों तक हमारे देश में ये स्थिति रही कि एक हिस्सा का तो विकास हुआ, दूसरा पीछे ही छूट गया। राज्यों के स्तर पर, समाज के स्तर पर इस असमानता को दूर करना उतना ही जरूरी है। इसलिए हमारी सरकार सबका साथ-सबका विकास के मंत्र पर काम कर रही है।

नरेंद्र मोदी ने कहा डबल इंजन की सरकार यूपी की जरूरतों को समझते हुए, दमदार काम कर रही है। यूपी के करोड़ों घरों में पहले पाइप से पानी नहीं पहुंचता था। आज हम हर घर जल मिशन से, यूपी के हर घर तक साफ पानी पहुंचाने में जुटे हैं।



Newstrack

Newstrack

Next Story