TRENDING TAGS :
'विकास भी, विरासत भी' पीएम नरेंद्र मोदी ने आगे... ... Kalki Mandir Sambhal: PM मोदी कल्कि धाम की रखी आधारशिला, बोले- 'कई काम हैं जो कुछ लोग मेरे लिए छोड़कर गए हैं'
'विकास भी, विरासत भी'
पीएम नरेंद्र मोदी ने आगे कहा, काशी का कायाकल्प होते देख रहे हैं। महाकाल के महालोक की महिमा देखी है। सोमनाथ का विकास देखा है। केदार घाटी का पुर्ननिर्माण देखा। विकास भी, विरासत भी इस मंत्र को लेकर चल रहे हैं। उन्होंने कहा, आज मंदिर बन रहे हैं तो देश में नए मेडिकल कॉलेज भी बन रहे हैं। विदेशों से प्राचीन मूर्तियां भी वापस आ रही हैं। बता दूं, रिकार्ड संख्या में विदेशी निवेश भी आ रहा है। ये परिवर्तन का प्रमाण है। समय का चक्र घूम चुका है। एक नया दौर आज हमारे दरवाजे पर दस्तक दे रहा है। ये समय है हम उस आगमन का दिल खोलकर स्वागत करें। पीएम मोदी ने कहा, इसलिए लाल किले से देश को विश्वास दिलाया था, यही समय है सही समय है। जिस दिन अयोध्या में राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा हुई थी, तब कहा था 22 जनवरी से अब नए कालचक्र की शुरुआत हो चुकी है।'
Next Story