TRENDING TAGS :
नामीबिया से 8 चीते लेकर ग्वालियर लैंड हुआ... ... PM Modi Birthday : कूनो नेशनल पार्क में छोड़े गए चीते, PM बोले- देखने के लिए रखें थोड़ा धैर्य
नामीबिया से 8 चीते लेकर ग्वालियर लैंड हुआ विमान
भारत सात दशकों के बाद नामीबिया से आए आठ चीतों का स्वागत करने के लिए तैयार है। मध्य प्रदेश में कुनो नेशनल पार्क (केएनपी) में इस संबंध में जबर्दस्त तैयारी की गई हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने 72वें जन्मदिन पर आज सुबह 10 किलोमीटर में फैले बाड़े में चीतों को एक साथ छोड़ेंगे। इस अवसर पर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और वन्यजीव विशेषज्ञ भी वहां मौजूद रहेंगे। इन चीतों (5 मादा और 3 नर) को विशेष कार्गो फ्लाइट बोइंग-717 में ग्वालियर लाया गया अब उन्हें हेलिकॉप्टर से कुनो नेशनल पार्क लाया जा रहा है।
Next Story