×

असम में क्रॉस वोटिंग ! AIUDF के विधायक करीमुद्दीन... ... President Election 2022 : राष्ट्रपति चुनाव में 99.18 प्रतिशत हुआ मतदान, जमकर हुई क्रॉस वोटिंग

Newstrack
Published on: 2022-07-18 08:30:35.0

असम में क्रॉस वोटिंग !

AIUDF के विधायक करीमुद्दीन बार भुइया (Karim Uddin Barbhuiya) का दावा है कि, असम (Assam) में कांग्रेस के विधायकों (Congress MLA's) ने क्रॉस वोटिंग (Cross Voting) की है। करीमुद्दीन के अनुसार, 'कांग्रेस ने रविवार को बैठक बुलाई थी। जिसमें महज 2 से 3 विधायक पहुंचे थे। सिर्फ जिलाध्यक्ष ही मीटिंग में पहुंचे थे। इसी से जाहिर होता है कि कांग्रेस के विधायकों ने क्रॉस वोटिंग की। इतना ही नहीं उन्होंने दावा किया कि, कांग्रेस के 20 से अधिक एमएलए ने क्रॉस वोटिंग की। उन्होंने कहा, नतीजों में आपको नंबर पता चल जाएगा।' 



Newstrack

Newstrack

Next Story