TRENDING TAGS :
Rajasthan Election Voting LIVE: जानें 11 बजे तक किस जिले में कितने फीसदी पड़े वोट?
सुबह 11 बजे तक हुए मतदान के फीसदी की अगर प्रदेश के जिलोवार पर नजर डाली जाए तो अजमेर में 23.34%, अलवर में 26.15%, उदयपुर में 21.07% , करौली में 24.61%, कोटा में 26.97%, गंगानगर में 28.22%, चित्तौड़गढ़ में 24.87%,चूरू में 25.09%, जयपुर में 25.19%, जालोर में 23.24%, जैसलमेर में 25.24%,जोधपुर में 22.58%,झालावाड़ में 28.48 %, झुन्झुनू में 24.57%, टोंक में 25.16%,डूंगरपुर में 22.82%, दौसा में 22.73%, धौलपुर में 30.25%, नागौर में 23.63 फीसदी, पाली में 22.66 फीसदी, प्रतापगढ़ में 22.40 फीसदी, बांसवाड़ा में 26.37 फीसदी, बाड़मेर में 22.11फीसदी, बारां में 28.91 फीसदी, बीकानेर में 24.52 फीसदी,बूंदी में 25.42 फीसदी,भरतपुर में 27 फीसदी, भीलवाड़ा में 23.85 फीसदी, राजसमन्द में 21.98 फीसदी, सवाई माधोपुर में 24.32 फीसदी, सिरोही में 24.19 फीसदी, सीकर में 25.02 फीसदी और हनुमानगढ़ में 29.16 फीसदी मतदान हुआ है। बता दें कि इन जिलों में कुल 200 विधानसभा सीटें में से 199 सीटों पर वोटिंग जारी है। एक सीट पर प्रत्याशी के निधन की वजह से मतदान नहीं कराया जा रहा है। यह सीट पर चुनाव बाद में होगा।