×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Ratan Tata Passed Away Live Update: कैसे होगा रतन टाटा का अंतिम संस्कार

Newstrack
Published on: 2024-10-10 06:16:13.0

Ratan Tata Passed Away Live Update: आज रतन टाटा के पार्थिव शरीर को वर्ली के पारसी श्मशान भूमि में लाया जाएगा। जहाँ सबसे पहले पार्थिव शरीर को प्रेयर हॉल में रखा जाएगा। हॉल में करीब 200 लोग मौजूद रह सकते हैं। जहाँ प्रार्थना लगभग 45 मिनट तक होगी। प्रार्थना हॉल में पारसी रीति से ‘गेह-सारनू’ पढ़ा जाएगा। रतन टाटा के पार्थिव शरीर मुंह पर एक कपड़े का टुकड़ा रख कर ‘अहनावेति’ का पहला पूरा अध्याय पढ़ा जाएगा। ये शांति प्रार्थना की एक प्रक्रिया है। प्रेयर प्रक्रिया पूरा होने के बाद पार्थिव शरीर को इलेक्ट्रिक अग्निदाह में रखा जाएगा और इस तरह अंतिम संस्कार की प्रक्रिया पूरी की जाएगी। 



\
Newstrack

Newstrack

Next Story