TRENDING TAGS :
शाहजहांपुर: जिला पंचायत चुनाव में सरकार की मनमानी,... ... सपा का UP में प्रदर्शन, एक क्लिक में जानें हर जिले का अपेडट
शाहजहांपुर: जिला पंचायत चुनाव में सरकार की मनमानी, बढ़ती मंहगाई और कानून व्यवस्था को लेकर समाजवादी पार्टी ने आज तहसील स्तर पर धरना प्रदर्शन किया और सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। सपा कार्यकर्ताओं ने चेतावनी दी है कि सरकार का यही रवैया रहा तो समाजवादी पार्टी सड़कों पर उतरकर चक्का जाम करेगी।
दरअसल सभी पांचों तहसीलों पर समाजवादी पार्टी दर्जनों सपा कार्यकर्ता पहुंचे जहां उन्होंने धरना प्रदर्शन किया और सरकार के खिलाफ जोरदार नारेबाजी की। सपा जिला अध्यक्ष तनवीर खान का कहना है कि जिला पंचायत चुनाव में सरकार ने सत्ता का दुरुपयोग किया और सरकारी मशीनरी का भी दुरुपयोग किया। चुनाव में भारी गड़बड़ी की गई। इसके अलावा तेजी से बढ़ रही महंगाई और कानून व्यवस्था को लेकर भी सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। धरना दे रहे सपाइयों ने चेतावनी दी है कि अगर सरकार का यही रवैया रहा तो पूरे उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता सड़कों पर उतर कर चक्का जाम करेंगे।